अल्मोड़ा, जनवरी 31 -- चौखुटिया, संवाददाता। खीड़ा-गोदी-तड़ागताल संघर्ष समिति ने शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। समस्याओं का निदान नहीं होने पर फरवरी अंतिम सप्ताह से आंदोलन की चेतावनी दी। शुक्रवार को एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में समिति के सदस्यों ने कहा कि समस्याओं के निदान के लिए समिति की ओर से एक माह तक क्रमिक अनशन किया गया था। उसके बाद प्रशासन की ओर से समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया गया था, लेकिन समझौते के अुनुरूप अब तक समस्याओं का निदान नहीं हो सका है। अभी तक पूर्व में बजट स्वीकृत होने के बाद खीड़ा-तड़ागताल मोटर मार्ग सुधारीकरण व चौडीकरण का कार्य ही चला है। वहीं, क्षेत्र की विभिन्न सड़कों, शिक्षा, स्वास्थ्य, दूरसंचार, सिंचाई आदि से संबंधित समस्याओं पर विभागों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। समिति ने जल्द समझौते के मुताबिक समस्य...