रिषिकेष, जुलाई 10 -- सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करेगा। पंचायत चुनाव के बाद स्वास्थ्य प्राधिकरण में धरना देंगे। इसके लिये संगठन ने आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है। गुरुवार को पेंशनर्स भवन ढालवाला में शूरवीर सिंह चौहान कीअध्यक्षता एवं भगवती प्रसाद उनियाल के संचालन में बैठक हुई। चौहान ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर संगठन आंदोलन करेगा। पंचायत चुनाव के बाद स्वास्थ्य प्राधिकरण में एक दिवसीय धरना दिया जायेगा। इसके बाद भी समस्या का समाधान न हुआ तो आंदोलन किया जायेगा। आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। भगवती प्रसाद उनियाल ने कहा कि सदस्यों द्वारा मांग की गई कि पारिवारिक पेन्शनर्स से उत्तरजीवी प्रमाण पत्र कोषागार द्वारा न मांगा जाये। कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने सरकार से सभी बड़े-छोटे अस्...