रिषिकेष, सितम्बर 7 -- रायवाला के स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर रविवार को श्री सत्यनारायण मंदिर में बैठक की, जिसमें विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए विचार विमर्श किया गया। तत्पश्चात समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी और राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क निदेशक से मुलाकात करने का निर्णय लिया गया। रविवार को आयोजित बैठक में डिग्री कालेज को लेकर मंथन किया गया। भगवती सेमवाल ने कहा कि क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक इंटर कालेज हैं। इसलिए डिग्री कॉलेज की नितांत आवश्यकता है। इंटर कॉलेज के ये बच्चे देहरादून हरिद्वार नरेंद्र नगर जैसे कॉलेजों में चले जाते हैं, जबकि ऋषिकेश क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज ऑटोनॉमस था अब उसका ऑटोनोमस का अधिकार भी सरकार ने छीन कर श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी के तहत मर्ज कर दिया है। पूर्व में ग्राम पंचायत प्रतीतनगर ने कॉले...