मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- कांटी। सरमसपुर माई स्थान के समीप रविवार को विधायक ई. अजीत कुमार का ग्रामीणों ने अभिनंदन किया। विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं के निदान के लिए गांव में ही संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि हरि सिंह छपरा उच्च विद्यालय के बच्चों को सड़क पार करने में हादसे की आशंका बनी रहती है। इस पर विधायक ने जल्द ही केंद्रीय मंत्री से मिलकर निदान करवाने की बात कही। विधायक ने माई स्थान परिसर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के लोगों के लिए सुख, समृद्धि मांगी। इस मौके पर विनोद गुप्ता, इरफान अहमद दिलकश, प्रमोद पांडे, सहदेव पासवान, शंकर पासवान, जनार्दन त्रिपाठी, प्रभात कुमार त्रिपाठी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...