गढ़वा, नवम्बर 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश यादव ने समाहरणालय सभागार में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया। जनसुनवाई में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई। उक्त समस्याओं के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त ने समस्याएं सुनी। यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया। जनता दरबार में सर्वप्रथम सदर प्रखंड के हरैया निवासी सुमन देवी ने अपने आवेदन के माध्यम से उपायुक्त को बताया कि उनके पति को मस्तिष्क से संबंधित बीमारी है। उसकी वजह से वह कोई कार्य नहीं करते हैं। परिवार के भर...