मुंगेर, जनवरी 30 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को हवेली खड़गपुर थाना में मुंगेर के पुलिस कप्तान सैयद इमरान मसूद की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी ने फरियादियों की समस्या को गंभीरता से सुना और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस क्रम में भूमि विवाद, रास्ता विवाद, यातायात व्यवस्था समेत विभिन्न समस्याओं से अवगत होते हुए लगभग 30 से 35 फरियादियों ने एसपी के समक्ष अपनी शिकायतें व समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को निष्पक्ष जांच कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। गोरेलाल मंडल, ज्योतिष पासवान मनीष ठाकुर, उषा देवी सहित कई लोगों ने अपनी समस्या से एसपी को अवगत कराया। इस दौरान चैंबर शाखा अध्यक्ष अंजनी ठाकुर ने एसपी सैयद इमरान मसूद को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। व...