गिरडीह, अगस्त 20 -- गिरिडीह। जिले के उच्च विद्यालयों एवं प्लस टू उच्च विद्यालयों का आईसीटी लैब (इंफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी) कई समस्याओं से जूझ रहा है। समस्याओं में चंगुल में रहने से कई विद्यालयों में बच्चों की कम्यूटर शिक्षा बाधित है। इंटरनेट, डेटा सहित अन्य समस्याओं के कारण कई विद्यालयों का आईसीटी लैब सही ढ़ंग से संचालित नहीं हो पा रहा है। कहीं इंटरनेट की समस्या है तो कहीं स्टेबलाइजर, मदरबोर्ड खराब पड़े है। कहीं आईसीटी लैब के सभी सामान उपलब्ध है, पर इंस्टॉलेशन ही नहीं किया गया है। बता दें कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए उच्च व 2 उच्च विद्यालयों में आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाई शुरु की गई है। इसके लिए स्कूलों में व्यवस्थाएं भी दी गई है, पर धीरे-धीरे समस्याओं के मकड़जाल में आईसीटी लैब फंसता जा रहा...