बांका, मई 19 -- बौंसी(बांका), निज संवाददाता। बौंसी बाजार के हृदयस्थली में बसे दलिया मोहल्ले की आबादी करीब दस हजार है। नगर पंचायत बौंसी के अंदर वार्ड संख्या 17 एवं वार्ड संख्या 18 के तहत आने वाले इस मोहल्ले की स्थिति काफी खराब है। दोनों ही वार्ड में मूलभूत समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। पूरा ही मोहल्ला बौंसी बाजार के डैम सटा हुआ है। काफी घनी आबादी होने के बाद भी इस मोहल्ले वासी नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। इस मोहल्ले के लोग सड़क नाला, पेयजल सहित अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। कहने को लोग शहर में रह रहे है और धरातल में ग्रामीण परिवेश है। ऐसे में इस मोहल्ले के ज्यादातर लोग दुसरे जगहों पर घर बना रहे हैं तो अधिकांश लोग इन्हीं समस्याओं के बीच जीने को आदी हो गये हैं। पहले यह मोहल्ला दलिया पंचायत के अंतर्गत आता था। उस वक्त इसे निर्मल पंचायत का पुरस...