बेगुसराय, सितम्बर 12 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। रेलवे बोर्ड नई दिल्ली से अपने दो दिवसीय सेफ्टी इंस्पेक्शन से जुड़े कार्य को पूरा करने बरौनी आए कार्यकारी निदेशक उत्कर्ष बरौनी व गढ़हरा समेत जिले के रेलवे से संबंधित समस्याओं की पोटली बांध ले गए। ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन के बरौनी पूर्वी शाखा अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार आजाद ने सेफ्टी से संबंधित लोको शेड बरौनी के कर्मचारी साथियों के सभी मुद्दों को गिनाते हुए उन्हें स्मार पत्र सौंपा। मौके पर वर्किंग मेम्बर पंकज कुमार, शाखा संयुक्त सचिव नवल कुमार, कृष्णनंदन एवं लोको शेड बरौनी के सभी कर्मचारी थे। लोगों ने कहा कि सेफ्टी ऑफिसर से यूनियन ने कर्मचारी साथियों की सुरक्षा की बात की और लिखित में सुरक्षा संबंधित ज्वलंत मुद्दों को रखा। वहीं, मेंस कांग्रेस यूनियन के प्रतिनिधियों ने रेलवे बोर्ड से आय...