सीतापुर, अगस्त 1 -- झरेखापुर। हरगांव ब्लॉक के झरेखापुर चौराहे पर यात्री प्रतीक्षालय बनाये जाने की मांग को लेकर मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह द्वारा क्षेत्रीय एमएलसी पवन सिंह चौहान को चार माह पूर्व एक मांगपत्र दिया गया था। लेकिन अभी भी यहां पर यात्री प्रतीक्षालय नहीं बन सका है। सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर इस चौराहे पर सीतापुर, लखीमपुर, लखनऊ को प्रतिदिन सैकडों लोगों का आवागमन होता है। यात्री प्रतीक्षालय के अभाव में बारिश के इस मौसम में राहगीरों को बहुत परेशानी हो रही है। मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह का कहना है कि जन प्रतिनिधि क्षेत्र वासियों की समस्या को गंभीरता से नही ले रहे है। इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...