कन्नौज, नवम्बर 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। पिछले दिनों बकाया मानदेय दिलाए जाने की मांग को लेकर आशा कार्यकत्रियों ने धरना प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी थी। उनकी समस्याओं के समाधान होने के बाद शुक्रवार को आयोजित हुई बैठक में आशा कार्यकत्री शामिल हुई। इस दौरान उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आशा कार्यकत्रियों का पिछले कई महीनों का मानदेय बकाया चल रहा था। मानदेय दिलाए जाने की मांग को लेकर दो दिन पहले आशा कार्यकत्रियों ने महिला अस्पताल गेट पर नारेबाजी करते हुए जोरदार धरना प्रदर्शन किया था। इसके बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने समस्या का निराकरण करते हुए बकाया मानदेय का भुगतान करवाया। खाते में रूपया पहुंचने के बाद आशा कार्यकत्रियों ने राहत की सांस ली। वहीं शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में आयोजित ह...