सिद्धार्थ, नवम्बर 28 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय किसान यूनियन जन कल्याण के पदाधिकारियो ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम राजेश कुमार को तहसील सभागार में ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान किसानों ने कहा कि अगर हमारी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आगामी दिनों में आंदोलन करने का कार्य किया जाएगा। इसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। शुक्रवार को संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ईश्वरी प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में एसडीएम को दिए गए ज्ञापन की समस्याओं मे सहकारी समिति राजपुर में मेंबर को डीएपी यूरिया न देकर बाहरी लोगों को वितरित किया जाता है। उस पर अंकुश लगाया जाए। शाहपुर -बासी तटबंध पर बना रोड कटया मुस्ततहम के पास आधा अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया है उसे संबंधित ठेकेदार के द्वारा पूरा कराया जाए। बगहवा घाट पर लोगों को सुगम...