मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को पैक्स संघ के अध्यक्ष उदय कुमार शाही की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसमें पैक्स अध्यक्षों ने सरकार की नीतियों के विरोध में इस साल धान खरीद नहीं करने का निर्णय लिया। अध्यक्ष ने बताया कि मिलरों द्वारा धान की कुटाई 120 रुपये प्रति क्विंटल की दर से ली जाती है, जबकि सरकार की ओर से पैक्स को मात्र 20 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किया जाता है। मिलर एक क्विंटल की जगह 105 किलो धान मांगते हैं, किसान 100 किलो से अधिक देने को तैयार नहीं होते। ऐसी परिस्थिति में पैक्स के लिए धान खरीद पाना संभव नहीं है। उदय कुमार शाही ने स्पष्ट कहा कि जब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक पैक्स अध्यक्ष धान की खरीदारी से दूर रहेंगे। बैठक के बाद सभी पैक्स अध्यक्षों ने प्रखंड म...