रिषिकेष, अक्टूबर 15 -- नगर निगम में बुधवार को आयोजित बैठक में समस्याओं का समाधान नहीं होने पर पार्षद भड़क गये। यही नहीं उन्होंने अधिकारियों को खरीखोटी भी सुनाई और कई अधिकारियों पर उनकी बातों को नहीं सुनने का भी आरोप लगाया। नगर निगम के जोनल ऑफिस बापूग्राम में सप्ताह में दो दिन बैठकर समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने का आश्वासन मिलने पर नाराज पार्षद शांत हुए। बुधवार को नगर निगम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने को बैठक बुलाई गई, जिसमें पार्षदों को भी बुलाया गया। बैठक शुरू होते ही पार्षद अधिकारियों से पूछे गए सवालों का सही जबाव न मिलने पर भड़क गये। पार्षदों का कहना है कि ऊपर से फोन आने पर अधिकारी समस्या का तुरंत निदान कर देते हैं, लेकिन पार्षद की शिकायत का निस्तारण नहीं होता है। पार्षद सुरेन्द्र नेगी का कहना है कि ...