हरदोई, नवम्बर 20 -- हरदोई। किसानों की लटकती समस्याओं और विभागीय उदासीनता से क्षुब्ध किसान संगठनों ने किसान दिवस का बहिष्कार कर दिया। भारतीय किसान यूनियन अम्बावता और भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी गुटों ने नहरों में पानी न होने, सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली न मिलने, यूरिया-डीएपी की कमी और खाद की कथित कालाबाजारी जैसी पुरानी समस्याओं के समाधान न होने पर कड़ा रोष जताते हुए बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया। स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन को किसानों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उन्हें मनाना पड़ा। उपनिदेशक कृषि सतीश कुमार पांडे और जिला कृषि अधिकारी सतीश पाठक ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन शुरू हो सका। बैठक में किसानों ने कहा कि उर्वरकों की ...