सीतापुर, फरवरी 5 -- सीतापुर। किसान मंच कार्यालय पर की गई मासिक बैठक में उपस्थित संगठन पदाधिकारियों द्वारा जनहित की वर्तमान समस्याओं पर चर्चा की गई! राष्ट्रीय सचिव, प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि दस दिसंबर धरना स्थल पर बारह सूत्रीय मांगों को लेकर सांकेतिक धरने को जिला प्रशासन ने पंद्रह दिनों में कार्यवाही सुनिश्चित करने का आश्वासन देकर समाप्त कराया था। परंतु लगभग दो माह होने को है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। शीघ्र ही इन समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय का घेराव किया जाएग। मासिक बैठक में विजय कुमार सिंह,मुन्नी चौधरी,विट्टो देवी,सरला देवी,विजय कुमार गुप्ता,राम चंद्र मौर्या, श्रीकृष्ण पाल,आशीष कुमार,बच्चा बाबू,ज्ञानेंद्र कुमार,उदय राज सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...