हाथरस, अगस्त 8 -- हाथरस। विभिन्न समस्याओं का समाधान न होने से उ. प्र प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार को संगठन के पदाधिकारियों ने बीएसए से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों का आरोप है कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पूर्व में भी अनेक बार महत्वपूर्ण मुद्दों को आपके संज्ञान में लाया गया, किंतु अभी तक कई समस्याओं पर समाधान की दिशा में अपेक्षित प्रगति नहीं हो सकी है। जनपद के अनेक शिक्षकों की चयन वेतनमान एवं प्रोन्नत वेतनमान से संबंधित पत्रावलियाँ विगत कई माह से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लंबित हैं। शिक्षकों की आर्थिक समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए कृपया इनका शीघ्र एवं समयबद्ध निस्तारण करने का कष्ट करें। कम नामांकन के आधार पर अनेक शिक्षकों पर परिनिंदा दण्ड आदेश अधिरोपित किया...