पीलीभीत, मई 24 -- भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की पंचायत रामलीला मैदान परिसर में की गई, जिसमें समस्याओं पर चर्चा की गई। मांगों का ज्ञापन सौंप का निस्तारण करने के लिए कहा गया। पंचायत की अध्यक्षता मंडलीय सचिव मुरलीधर कश्यप ने की। मंडलीय सचिव ने चेतावनी देते हुए कहा कि ज्ञापन की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो तहसील अमरिया और ब्लाक अमरिया में प्रदर्शन किया जाएगा। पीलीभीत में मासिक पंचायत 30 मई को आयोजित की जाएगी। इस मौके पर वासुदेव, अमित, कमल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...