विकासनगर, मार्च 16 -- भारतीय किसान संघ का स्थापना दिवस रविवार को रुद्रपुर शिव मंदिर परिसर में मनाया गया। इस दौरान आयोजित गोष्ठी में किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर सरकार के प्रति नाराजगी जताई गई। इसके साथ ही बुजुर्ग किसानों को सम्मानित किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए भारतीय किसान संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेश नौटियाल ने कहा कि बीते लंबे समय से पछुवादून क्षेत्र में बिजली के बिलों में अनियमितता के मामले सामने आ रहे हैं। यूपीसीएल की ओर कई तरह के चार्ज जोड़ कर किसानों को अधिक राशि के बिल भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली बिलों में अनियमितता दूर करने के लिए गांवों में कैंप लगाए जाने चाहिए। कहा कि हथियारी जल विद्युत परियोजना निर्माण के दौरान क्षेत्र की कई सिंचाई गूलें क्षतिग्रस्त हो गई थी। परियोजना निर्माण पूरा हुए तीन साल ...