मधुबनी, फरवरी 3 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम विवाह भवन में किसान सेवा संगठन के बैनर तले एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें किसानों ने अपनी समस्याओं को उठाया। बैठक में मुख्य रूप से चार साल पहले नगर निगम प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासनों के अब तक पूरा न होने पर रोष व्यक्त किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न महतो ने इसकी अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्तमान में नगर निगम के पास स्थित मंडी पूरी तरह से असुविधाजनक स्थिति में है। यहां पेयजल की कोई सुविधा नहीं है, और अन्य बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। किसान पारस नाथ महतो, मो बदरूद्दीन, मो आजाद, गणेश महतो, शिवकुमार महतो, ललित महतो, ह्दय महतो मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...