कानपुर, जनवरी 10 -- कानपुर देहात। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जनपदीय कार्यसमिति की बैठक बीआरसी अकबरपुर में आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष अशोक सिंह राजावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जनपद के शिक्षकों की लंबित समस्याओं और विभागीय अनियमितताओं को लेकर विस्तार से चर्चा के बाद आंदोलन की रणनीति तय की गई। बैठक में बीएसए कार्यालय में लंबे समय से लंबित प्रकरणों को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया गया। पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय में समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इसके अतिरिक्त, वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में अटके मामलों के त्वरित समाधान के लिए एक प्रतिनिधि मंडल गठित कर वार्ता का निर्णय लिया गया। कार्यसमिति ने शासनादेश के विपरीत किए गए गलत समायोजनों के मामलों को चिह्नित कर उच्चाधि...