औरंगाबाद, मई 26 -- बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट की प्रखंड इकाई की एक बैठक रविवार को प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार रत्ना की अध्यक्षता में दाउदनगर में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के विस्तार के साथ विद्यालयों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से जुड़ी समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार रत्ना ने कहा कि यदि शिक्षा विभाग शिक्षक संघ की मांगों को प्राथमिकता नहीं देता है तो संघ को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। हाल ही में बीइओ के साथ संघ के शिष्टमंडल ने वार्ता की थी जिसमें मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन मिला था लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। बैठक में 1 जून से सदस्यता अभियान की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया। कई प्रमुख मांगों को दोहराया गया, जिनमें सेवा पुस्तिका की सादगी, राघवेंद्र शर्मा बनाम बिहार सरकार क...