बिजनौर, सितम्बर 14 -- वन विभाग के डीएफओ कार्यालय नजीबाबाद पर भारतीय किसान यूनियनअराजनीतिक संगठन का तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना चलता जारी रहा। समस्याओं का समाधान नहीं किये जाने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक संगठन की ओर से तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। उनका कहना है कि जब तक सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता तब तक धरना जारी रहेगा कहा कि आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार को देखा जा रहा है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भय का माहौल है फिर भी अभी तक वन विभाग के द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए कोई भी व्यापक प्रबंध नहीं किए गए और जन हानी की संभावना बनी हुई है। रामपुर चाठा गांव में ना तो सड़क है और ना ही बिजली है। रास्ता वन विभाग की भूमि पर होकर निकलता है और वन विभाग के द्वारा सड़क के लिए एनओसी न...