बिजनौर, जुलाई 5 -- नजीबाबाद। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की मांसिक पंचायत तहसील परिसर में आयोजित की गई। जिसमें किसानो की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के बिजनौर जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत के नेतृत्व में आयोजित मासिक पंचायत में बकाया गन्ना भुगतान, बिजली, अवैध खनन, आदमखोर गुलदारो से मुक्ति सहित किसानों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत ने कहा कि सरकारों द्वारा किसानों के कर्ज में बढोत्तरी करके कर्ज के तले दाबने का काम किया जाता है। शीघ्र ही किसानों की मांगों को जिले में एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा । तहसीलदार को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...