मुजफ्फर नगर, सितम्बर 30 -- भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अनेकों समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एसडीएम राजकुमार भारती को ज्ञापन सौंपा। संगठन के युवा ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कुमार के नेतत्व में किसानों ने क्षेत्र की विंभिन्न समस्याओं का शिकायती पत्र दिया।प्रमुख मांगें बरसात के दिनों में अंडरपास में पानी भरने से राहगीरों को भारी परेशानी होती है। इसका स्थायी समाधान कराने की मांग की गई। नहर पटरी पर भारी वाहनों के आवागमन को रोका जाए तथा बिजली व्यवस्था को सुधारा जाए। भैंसी कट से भंगेला कट तक की सड़क की हालत खराब है, इसे तुरंत दुरुस्त किया जाए। भूमि पर अवैध निर्माण और कब्जे को मुक्त कराया जाए। किसानों ने गन्ने का दाम 4.50 रुपये प्रति क्विटल निर्धारित करने की मांग रखी। किसानों की खतौनी के नामों की गडबड़़ी को जल्द दूर किया जाये। जल जीवन मिश...