हरदोई, दिसम्बर 12 -- हरदोई। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने क्षेत्रीय प्रबंधक हरदोई क्षेत्र को ज्ञापन सौंपा। इसमें श्रम समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। क्षेत्रीय मंत्री जितेंद्र बहादुर ने कहा कि कई विभागीय जिम्मेदार निगम के हितों को नहीं सोच रहे हैं। द्वेष भावना से प्रेरित होकर काम कर रहे हैं। संगठन को गिराने का प्रयास किया जा रहा है। द्विपक्षीय वार्ता के बाद भी समस्याओं का निस्तारण न होने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। संगठन के संज्ञान में आया है कि दीपावली में चालक प्रोत्साहन योजना के तहत धनराशि चालक व परिचालकों को नहीं दी जा रही है। यदि इस संबंध में मुख्यालय से कोई दिक्कत है तो संगठन को बताएं। यदि नहीं तो तत्काल चालक व परिचालकों को वितरित किया जाए। कर्मचारी नेता का कहना है कि बस स्टेशन पर वर्तमान में बहुत गंदगी व्याप्त है। फि...