बिजनौर, मई 29 -- भारतीय किसान यूनियन अनंत के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की अनदेखी करने और समस्याओं के समाधान कराने में उपभोक्ताओं को परेशान करने से क्षुब्ध होकर विद्युत अधिशासी अभियंता नगीना कार्यालय का घेराव कर धरना दिया। उपभोक्ताओं की समस्याओं का तुरंत समाधान कराने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया। भारतीय किसान यूनियन अनंत के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जिला प्रभारी शेखर पाल एवं नगर अध्यक्ष बढ़ापुर नफ़ीस अंसारी के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण कार्यालय नगीना पहुंचे और एसडीओ बढ़ापुर की कार्यप्रणाली पर नाराज़गी जताते हुए कार्यालय का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि एसडीओ बढ़ापुर विद्युत उपभोक्ताओं की परेशानी को नहीं सुनते हैं। प्रार्थना पत्र देने के बाद उपभ...