बोकारो, अगस्त 27 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने अपने आवास में गोमिया विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं, क्षेत्र के विकास से जुड़ी आवश्यकताएं एवं जनहित के मुद्दों को मंत्री के समक्ष रखते हुए इस ओर सकारात्मक पहल करने का अनुरोध किया। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने सभी की बातों को ध्यानपूर्वक सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को जनता की समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार हर स्तर पर जनता की सुविधा एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जनता की समस्याओं का समाधान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...