बोकारो, अक्टूबर 10 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री सह गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद ने पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय में गोमिया विधानसभा क्षेत्र से आए कई लोगों से भेंट की। गोमिया विधानसभा क्षेत्र के गोमिया, पेटरवार और कसमार प्रखंड क्षेत्र से आये लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं, आवश्यकताओं और मांगों से मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने सभी की बातों को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना तथा सभी मुद्दों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इस दौरान महिला समिति के सदस्यों ने मंत्री को विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौपते हुए उपरोक्त समस्याओं का समाधान करने की मांग की। मौके पर मंत्री यो...