रामनगर, सितम्बर 16 -- -रामनगर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में वर्चुअली जुड़े सीएम, लोगों की सुनीं समस्याएं रामनगर, संवाददाता। रामनगर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शिविर में हाथों-हाथ समस्याओं का निस्तारण किया जाए। यदि समस्याओं का किसी कारण निदान नहीं हो रहा है तो संबंधित फरियादी को वजह बताएं। सीएम ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण को कहा। मंगलवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम पंचायत हिम्मतपुर डोटीयाल में विकासखंड स्तरीय बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। एसडीएम प्रमोद कुमार, ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी और कनिष्ठ प्रमुख संजय ने एक-एक कर लोगों की समस्याएं सुनीं। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि शिविर में 202 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। अ...