कन्नौज, फरवरी 5 -- छिबरामऊ, संवाददाता। किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर भाकियू औनू गुट के प्रतिनिधि मंडल ने तहसील पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन में किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है। भाकियू औनू के जिलाध्यक्ष ठाकुर संजीव सिंह ने कहा कि कोल्ड मालिकों द्वारा आलू भंडारण का किराया मनमाने ढंग से वसूला जा रहा है। इसे नियंत्रित किया जाए। खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए। आवारा मवेशियों पर अंकुश लगाया जाए। किसानों को पर्याप्त बिजली दी जाए। किसान सम्मान निधि का लाभ किसानों को दिया जाए। खानपुर चौबे की लगभग 200 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए। सरदामई में चकबंदी अधिकारियों की मनमानी पर अंकुश लगाए जाने की मुख्यमंत्री से मांग की गई है। उन्होंने कहा कि यदि किसानों की समस्याओं का समय रहते निस्त...