पीलीभीत, जून 1 -- बिलसंडा। केन्द्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने रविवार को बिलसंडा विकास खंड के गांव मन्नीया, जगन्नाथपुर, लिलहर, मीरपुर हरायपुर, रूरिया धुरिया में ग्रामीणों से जनसंवाद किया। राज्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समुचित निदान कराना उनकी जिम्मेदारी है। सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए जितिन ने कहा कि छात्र, युवा, व्यापारी, बेरोजगार, बुजुर्ग, महिला, मजदूर हर वर्ग के लिए मोदी सरकार ने योजनाओं की सौगात दी है। छात्रों से जितिन ने मन लगाकर पढ़ने का आह्वान किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने ग्रामीण व प्रधानों से सीधा संवाद करते हुए उनकी दिक्कतें जानीं। ग्रामीणों ने सड़क, खड़ंजा के अलावा गांवों में अंत्येष्टि स्थल, स्कूल कॉलेज खुलवाने की मांग की। ग्रामीणों ने समस्याओं का शिकायती पत्र सौंपा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ...