गुड़गांव, जून 2 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। लघु सचिवालय गुरुग्राम के कॉन्फ्रेंस हॉल में सोमवार को जिला स्तरीय समाधान शिविर लगाया गया। शिविर के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी 25 शिकायतें सामने आईं, जिनमें ग्रामीण विकास, पुलिस, सिंचाई तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग प्रमुख रहे। प्रशासन की तत्परता का परिणाम यह रहा कि अधिकतर मामलों में मौके पर ही कार्रवाई कर समाधान किया गया। बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों को समय पर निस्तारण के निर्देश दिए गए है। गुरुग्राम एसडीएम परमजीत चहल ने कहा कि समाधान शिविर केवल शिकायतें सुनने का मंच नहीं, बल्कि यह प्रशासन और आमजन के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी हैं। ऐसे शिविरों के माध्यम से लोगों को अपनी बात सीधे अधिकारियों तक पहुंचाने का सशक्त अवसर मिल रहा है, जिससे शासन प्रणाली में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व ...