गढ़वा, जून 19 -- केतार, प्रतिनिधि। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत गुरुवार को परती कुशवानी पंचायत सचिवालय भवन के प्रांगण में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ प्रशांत कुमार, जिला पार्षद ज्वाला प्रसाद, मुखिया मुन्नी देवी व अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर बीडीओ प्रशांत ने कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत इस शिविर का आयोजन किया गया है। सरकार का यह प्रयास है कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान आन द स्पॉट कर उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने लोगों से अपनी समस्याओं से जुड़े आवेदन उपलब्ध कराने की अपील की, ताकि उनका निदान किया जा सके। शिविर में वृद्धावस्था पेंशन के 55 आवेदन प्राप्त हुए। उनमें 42 आवेदनों को ऑन द स्पॉट स्वीकृति प्रदान की गई । मनरे...