फतेहपुर, दिसम्बर 15 -- बिंदकी । भाकियू अरा के लोगों ने तहसील परिसर में एक बैठक कर चेतावनी दिया कि यदि समस्याओं का निस्तारण समय के रहते और ठीक से नहीं किया गया तो यूनियन के लोग भेड़ बकरियों तथा अन्य मवेशियों के साथ सड़कों में उतरकर आंदोलन करने का काम करेंगे। बैठक में आवारा मवेशी तथा यूरिया खाद की समस्या प्रमुखता से छाई रही। तहसील अध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह गौतम उर्फ़ बबलू सिंह ने चेतावनी दिया कि यदि समस्याएं हल नहीं की गई तो यूनियन के लोग चुप नहीं बैठेंगे। भेड़ बकरी तथा अन्य मवेशियों के साथ प्रदर्शन किया जाएगा। यहां तहसील प्रचार मंत्री सुखीराम के अलावा यूनियन के नेता अर्जुन सिंह लाल बहादुर सिंह यशवंत सिंह धर्मेंद्र सिंह नसीम नगमा अफसाना महदेइया, दिव्यांग कल्लू मास्टर, राजकुमारी, कृपा शंकर यासीन सुमिरति देवी सोमवती सुमित्रा रूपा देवी लक्ष्मी...