अल्मोड़ा, नवम्बर 21 -- द्वाराहाट, संवाददाता। समस्याओं को लेकर धन्यारी के ग्रामीण आंदोलन पर डटे हुए हैं। शुक्रवार को भी ग्रामीण शासन-प्रशासन के खिलाफ गरजे। जल्द समस्याओं का स्थाई समाधान नहीं होने पर भूख हड़ताल करने की भी चेतावनी दी। बसेरा बैंड से धन्यारी रोड निर्माण सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि इस बार समाधान हुए बगैर आंदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने तिपौला स्थित पंपहाउस में नई मोटर लगाने, जलजीवन मिशन के कार्य शुरू करवाने, पिनोली कौटिया सड़क निर्माण, कफड़ा किरोली, दड़माड़ कोट्यूड़ा व छबीसा कफड़ा सड़कों का सुधारीकरण आदि की मांग की। वहीं, पशु चिकित्सा केंद्र कफड़ा में पशु प्रसार अधिकारी की स्थाई नियुक्ति के आदेश होने पर खुशी भी जताई। यहां ग्राम प्रधान प्रकाश अधिकारी, रविंद्र सिंह, प्रेम ...