किशनगंज, मई 4 -- किशनगंज। लाइन-डे के मौके पर एसपी सागर कुमार शुक्रवार की शाम पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों की समस्याओं से रूबरू हुए।पुलिसकर्मियों की विभिन्न समस्याओं को सुनकर समाधान हेतु संबंधित को निर्देश दिया।एसपी ने पुलिसकर्मियों की समस्याएं बारी बारी से सुनी।एसपी ने पुलिसकर्मियों को आश्वाशन देते हुए कहा कि आपकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा।जल्द ही समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। वहीं एसपी ने पुलिस लाइन की व्यव्स्था का भी जायजा लिया।साथ ही शस्तिका कक्ष एवं अनुरोध कक्ष का भी संचालन किया गया।इस दौरान मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...