बक्सर, जनवरी 29 -- कार्यक्रम तनिष्क शोरूम में मनाया राष्ट्रीय समाचार-पत्र दिवस पत्रकार बड़ी परिश्रम से हर दिन खबरें प्रकाशित करते बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के स्टेशन रोड स्थित तनिष्क शोरूम में बुधवार को 'राष्ट्रीय समाचार-पत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान तनिष्क शोरूम के निदेशक अनुराग पाण्डेय ने समाचार-पत्र से जुड़े पत्रकारों को शॉल व मोमेंटों से सम्मानित किया। दीपक पांडेय ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथा स्तंभ होते है। जो समाज के हर वर्ग की खबरों को प्रकाशित करते है। वहीं समसामयिक घटनाओं, लोगों व मुद्दों आदि पर सूचना एकत्र करते हुए जनता में उसे विभिन्न माध्यमों की मदद से फैलाते है। पत्रकार बड़ी परिश्रम से हर दिन खबरें प्रकाशित करते है। उनके लिए कोई भी छुट्टी नहीं होती है। गर्मी, जाड़ा व बरसात सहित कठिन से कठिन समय में डटकर कार्य करत...