मथुरा, मई 10 -- मथुरा। आरएसएस महाराणा प्रताप नगर द्वारा महाराणा प्रताप की 485 वीं जयंती मयूर विहार क्षेत्र में पार्क स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई। शुक्रवार सुबह नगर के स्वयंसेवकों ने मयूर विहार स्थित पार्क में महाराणा प्रताप की मूर्ति के समक्ष एकत्रित हो उनको नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद आरएसएस महानगर कार्यवाह विजय बंटाजी सर्राफ ने कहा कि मेवाड़ के महाराणा प्रताप समस्त भारतीयों के आदर्श हैं। देश, समाज व धर्म की रक्षा को महल को त्याग जंगल में रहकर महाराणा प्रताप ने घास की रोटियां खाना स्वीकार किया, लेकिन मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की। देश समाज व धर्म के लिए किया गया उनका त्याग, साहस एवं वीरता आज समस्त भारतीयों को प्रेरणा प्रदान करती है। समस्त भारतीय समाज महाराणा प्रताप के नाम से अपन...