बक्सर, मई 7 -- प्रवचन कलयुग में भागवत महापुराण श्रवण करना कल्पवृक्ष से बढ़कर कथा सुनने को सैकड़ों महिला-पुरूष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी बक्सर, निज संवाददाता। जिले के राजपुर थाना अंतर्गत सगरांव गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महापुराण के दूसरे दिन मामाजी के कृपापात्र आचार्य रणधीर ओझा ने बताया कि कलयुग में भागवत महापुराण श्रवण करना कल्पवृक्ष से भी बढ़कर है। श्रीमद्भागवत दिव्य कल्पतरू है। यह अर्थ, धर्म, काम के साथ-साथ भक्ति और मुक्ति प्रदान कर जीवन का परम पद प्राप्त कराता है। श्रीमद्भागवत साक्षात श्रीकृष्ण का स्वरूप है। इसके एक-एक अक्षर में श्रीकृष्ण समाए हुए हैं। कथा सुनना समस्त दान, व्रत, तीर्थ, पुण्यादि कर्मों से बढ़कर है। आचार्य ने आत्मदेव, ब्राह्मण और धुंधकारी के संबंध में बताते हुए कहा कि यह कथा आत्मदेव की नहीं हम सबकी है। तुंगभद्र नद...