जहानाबाद, मई 21 -- उसरी में श्री मद भागवत कथा सप्ताह महायज्ञ शुरू श्रीमद्भागवत कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की लग रही है भीड़ मेहंदीया, एक संवाददाता। प्रखण्ड के उसरी बाजार में श्रीमद भागवत सप्ताह महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है। कथा के दूसरे दिन भागवत पीठ पर विराजमान स्वामी रामप्रपन्नाचार्य जी महाराज ने अजामिल कयादू की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि उनके यहां संतो का आगमन हुआ। संत उन्हें केवल अपने होने वाले पुत्र का नाम नारायण रखने को कहते हैं। पुत्र मोह के कारण से नारायण नारायण सच्चे ह्रदय से निकलने के कारण उस अधर्मी का भी उद्धार हो जाता है। श्रीमद्भागवत अत्यंत गोपनीय रहस्यात्मक पुराण है। यह भगवत्स्वरूप का अनुभव कराने वाला और समस्त वेदों का सार है। स्वामी जी महाराज ने कहा कि संसार में फंसे हुए जो लोग इस घोर अज्ञानान्धकार से पार जाना चाहते है...