मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- मुरादाबाद। यदुवंशी भवन बुद्धि विहार में शनिवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें भजन उपदेशक धीरशांत दास ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का अन्य भाव से भजन कीर्तन करने के लिए समस्त जीवों को भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति समझना चाहिए। समस्त चराचरों को भगवान की ही मूर्ति और खुद को उनका दास समझें। सच्चे भक्तों के यही लक्षण होते हैं। क्योंकि समस्त ब्राह्मांड के स्वामी भगवान कृष्ण ही हैं। व्यवस्था में मुनेश कुमार यादव,रेनू यादव,देवांश यादव, पीहू, राधे श्याम, तारावती, कृष्ण गुप्ता, सुधा शर्मा, रोहन सिंह, प्रवेश यादव, सपना सिरोही,शकुंतला देवी, राकेश आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...