टिहरी, मई 1 -- टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने टिहरी विधानसभा के तहत वितरित विधायक निधि की जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम स्तर से सांसद स्तर तक निधियों को लेकर एक समन्वय की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि एक कार्य के नाम पर कई निधियों को ठिकाने लगाने की शिकायतें न आए। इसे लेकर उच्चस्तर पर पर अपना मत रखेंगे। उन्होंने स्थानीय जनता से अपील कर कहा कि विकास निधि के लिए बेहतर प्रस्ताव देने काम करें। विधायक किशोर अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 3.75 करोड़ के सापेक्ष 3 करोड़ के 99 प्रस्तावों पर धनराशि जारी की गई है। जिनमें 33 कार्य पूरे कर लिये गये हैं। 56 पर काम चल रहा है। 10 कार्य कुछ विवादों के चलते पेडिंग हैं। इसमें एससीपी का कुछ अंश बचा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 5 करोड़ के सापेक्ष 1.64 करोड़ के...