मुरादाबाद, जनवरी 10 -- मुरादाबाद। प्राचीन काली माता मंदिर गोविंद नगर लंका बाग में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में शनिवार को कथा व्यास धीरशांत दास ने कहा तैतींस करोड़ देवी देवताओं को प्रकट करने वाले पूर्ण पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण ही हैं। उन्होंने कहा भगवान नाम का चिंतन करते समय यह बात ध्यान रखना चाहिए कि परमात्मा के नाम का चिंतन निरंतर करते रहना चाहिए। फिर वह चाहे भक्ति से किया गया चिंतन हो अथवा बैर भाव से किया गया चिंतन। व्यवस्था में महंत राघव दास सहित पुजारी महेंद्र दास, होराम सैनी, विनीत सिंह, वीरपाल सिंह, उदय राज सिंह, श्यामो देवी, सुमन रानी, गिरीशा देवी, ममता ठाकुर, मालती सैनी, अंजू शर्मा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...