समस्तीपुर, नवम्बर 2 -- समस्तीपुर। छठ महापर्व के बाद अपने काम पर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुये रेल मंडल ने दो जोड़ी ट्रेन समस्तीपुर से चलाने की घोषणा की है। इस बाबत रेलवे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 4 नवंबर को समस्तीपुर से दो स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। इसमें एक ट्रेन समस्तीपुर से खुलकर उधना के लिये प्रस्थान करेगी वहीं दूसरी ट्रेन समस्तीपुर से श्रीगंगानगर के लिये खुलेगी। दोनों ही ट्रेन मुजफ्फरपुर व हाजीपुर के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। बताते चलें कि ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये रेल मंडल कई अतिरिक्त विशेष ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 03 व 04 नवंबर को सीतामढ़ी से आनंद विहार के लिये चलायी गयी विशेष ट्रेन भी समस्तीपुर के रास्ते गंतव्य तक पहुंचेगी। यात्रियों की सुविधा को ध्...