समस्तीपुर, सितम्बर 20 -- सरायरंजन निज संवाददाता। समस्तीपुर से मुसरीघरारी मुख्य सड़क को शनिवार को आनन फानन में जिला प्रशासन के द्वारा मरम्मत कार्य कराया गया। मरम्मत कार्य को देखते हुए समस्तीपुर के विधायक अख्तरूल इस्लाम साहिन ने बताया की यह सड़क पिछले दो साल से खराब हालत में था। सड़क को ठीक करने के लिए जिला प्रशासन को कहा जा रहा था लेकिन ठीक नहीं कराया जा रहा था। सड़क पर जलजमाव होने और सड़क पर गड्ढे बनने से हर रोज दो दर्जन से अधिक वाहन एवं यात्री दुर्घटना का शिकार हो रहे थे। शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भी आगवन इसी सड़क से होना था। इस्को लेकर हमने प्रशासन से मांग किया था की जल्द से जल्द सड़क को ठीक किया जाए। वहीं दो सप्ताह में सड़क को टेंडर निकाल सड़क बनाने का आश्वासन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...