समस्तीपुर, नवम्बर 16 -- समस्तीपुर। छठ महापर्व व बिहार विधानसभा चुनाव के बाद रोजी रोटी कमाने परदेश लौटने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुये रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया है। इस बाबत विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गयी है कि दिनांक 16 नवंबर रविवार को समस्तीपुर जंक्शन से दुरेई के लिये विशेष ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर व प्रयागराज के रास्ते दुरेई तक जायेगी। यात्रियों की सुविधा के लिये इसमें एसी 2, एसी 3, स्लीपर व सामान्य कोच लगाये गये हैं। वहीं रविवार को हसनपुर रोड स्टेशन से भी एक विशेष ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है जो हसनपुर से नई दिल्ली तक जायेगी। इसके अलावा रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से भी यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुये कई ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...