पटना, अगस्त 12 -- लोजपा (रामविलास) की समस्तीपुर से सांसद शांभवी चौधरी ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के सदस्य सायण कुणाल उनके साथ थे। उन्होंने हाल ही में गृहमंत्री द्वारा पुनौराधाम मंदिर एवं पूरे परिसर की समग्र विकास योजना के भूमि पूजन और शिलान्यास के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने इस ऐतिहासिक पहल को मिथिला की सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहर के संरक्षण और विकास की दिशा में मील का पत्थर बताया। भेंट के दौरान सौहार्द, सम्मान और बिहार की सांस्कृतिक अस्मिता पर चर्चा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...