समस्तीपुर, जनवरी 17 -- उजियारपुर। समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड अंतर्गत देसुआ व अंगारघाट रेलवे स्टेशनों के बीच शुक्रवार को 63348 समस्तीपुर सहरसा सवारी ट्रेन का ब्रेक अचानक फंस गया। इससे ट्रेन अंगारघाट थाना के डढ़िया गांव स्थित रेल फाटक सं.32 पर खड़ी हो गई। इसके कारण समस्तीपुर खगड़िया रेल खंड पर लगभग 6 घंटे से अधिक समय तक ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेन दिन के 1.15 बजे देसुआ स्टेशन से गंतव्य के लिए खुली थी। इसके बाद लगभग 1.20 बजे में 32 नंबर फाटक पर आते ही गार्ड के वॉगी का ब्रेक फंस गया जिससे ट्रेन मौके पर ही रुक गई। हालांकि इसके बाद ट्रेन के लोको पायलट (चालक दल) व गार्ड फंसी ब्रेक को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद सूचना पर समस्तीपुर से कैरेज वैगन टीम मौके पर पहुंचकर ब्रेक छुड़...