मुजफ्फरपुर, मई 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गर्मी की छुट्टी को देखते हुए रेलवे ने शनिवार को उधना से समस्तीपुर और जयनगर के बीच एक-एक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते 09096/70 उधना-समस्तीपुर समर स्पेशल का परिचालन होगा। यह ट्रेन 3 से 31 मई के बीच प्रत्येक शनिवार को उधना से चलकर रविवार देर रात मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वहीं 09070 समस्तीपुर-उधना स्पेशल 5 मई से 2 जून के बीच प्रत्येक सोमवार को समस्तीपुर से खुलेगी। सीपीआरओ ने बताया कि इसके अलावा दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते 09067/68 उधना-जयनगर-उधना स्पेशल का परिचालन 4 से 25 मई के बीच प्रत्येक रविवार को उधना से होगा। 0906...